इस ब्लॉग में, हम Head and Shoulder Pattern की सरचना के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे की कैसे आप इस पैटर्न को आसानी से पहचान सकते है इसके अलावा ये भी जानेगे की कैसे आप हेड एंड शोल्डर पैटर्न को ट्रेड करके बढ़िया प्रॉफिट बना सकते है| हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न एक रिवर्सल चार्ट पैटर्न है और ज्यादातर अपट्रेंड में ही पाया जाता है हेड एंड शोल्डर पैटर्न देखने में ऐसा लगता है, जैसे एक क्षैतिज लाइन पे 3 चोटिया बनी हो, जिसमे दोनों साइड की चोटियों की हाइट कम और बीच वाली चोटि की हाइट सबसे ज्यादा होती है| हेड एंड शौल्डर पैटर्न एक बहुत ही दुर्लभ चार्ट पैटर्न है ये पैटर्न एक प्रभावी और विश्वनीय पैटर्न है जो हमे बहुत बढ़िया रिस्क-रिवॉर्ड देता है|
हेड एंड शोल्डर पैटर्न तब बनता है जब किसी शेयर की कीमत बहुत ऊपर चली जाती है उसके बाद कीमत वहा से गिरकर अपने करीबी सपोर्ट तक चली जाती है सपोर्ट पे आने के बाद कीमत वापिस हेड बनाने के लिए सपोर्ट से ऊपर उठती है और एक नया हाई बनती है और फिर वापिस अपने पिछले सपोर्ट तक आ जाती जाती है| अंत में, कीमत सपोर्ट से वापिस उठकर पहले वाले शिखर की हाइट तक जाती है और उसके बाद नैकलाइन पर वापिस आ जाती है| जैसे ही शेयर की कीमत नैकलाइन से ब्रेकआउट देती है तो वहा से ट्रेंड रिवर्सल हो जाता है|
Head and Shoulder Pattern को कैसे पहचाने
हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न बहुत बढ़िया रिवर्सल पैटर्न है इसे हेड एंड शोल्डर इसलिए कहा जाता है क्योकि इसमें 3 चोटिया देखने में ऐसी लगती है जैसे ये एक ‘लेफ्ट शोल्डर’ ,’एक सिर’ और ‘राइट शोल्डर’ हो|
Head and Shoulder Pattern के मुख्यत तीन भाग होते है-
हेड –
‘हेड’ पैटर्न का मुख्य हिस्सा होता है| ये पैटर्न के मध्य भाग में होता है,हेड में शेयर की कीमत सबसे ऊंची बिंदु पर होती है और ये हिस्सा तीनो चोटियों मैं सबसे बड़ा होता है|
शोल्डर्स –
शोल्डर हेड के दोनों और होते है, हेड के राइट वाले शोल्डर को ‘राइट शोल्डर’ और लेफ्ट वाले शोल्डर को ‘लेफ्ट शोल्डर’ कहा जाता है सामान्तया दोनों शोल्डर्स का आकर बराबर होना चाइये चूँकि हेड एंड शोल्डर पैटर्न बहुत कम बनता है इसलिए बिलकुल बराबर आकर के शोल्डर्स को पहचान पाना बहुत मुश्किल है आकर मैं थोड़े बहुत छोटे-बड़े होने पर भी इन्हे पैटर्न का हिस्सा मान लिया जाता है, जब तक की दोनों शोल्डर्स के बीच की दुरी बहुत ज्यादा नहीं होनी चाइये|
नैकलाइन –
नैकलाइन दोनों शोल्डर्स के नीचे वाले हिस्से को आपस में जोड़ती है| नैकलाइन इस पैटर्न का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती है क्योकि प्राइस जब नैकलाइन को ब्रेक करके नीचे जाती है तब ही ट्रेंड रिवर्सल होता है और शेयर की कीमत में कमी होती है|
हेड एंड शोल्डर पैटर्न में नैकलाइन का महत्व-
हेड एंड शोल्डर पैटर्न में नेक लाइन को सफलता की चाबी माना जाता है जिसकी मुख्यत तीन वजह है
1.नैकलाइन से प्राइस नीचे जाने के बाद ही हेड एंड शोल्डर पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का काम करता है, नैकलाइन टूटने से पहले यही माना जाता है की पैटर्न अभी भी बन रहा है|
2.नैकलाइन और हेड के ऊपरी बिंदु के बीच की दूरी ही बताती है की प्राइस किस स्तर तक नीचे जा सकती है यानी इस पैटर्न मैं टारगेट, नैकलाइन और हेड की बीच की दूरी जितना होना चाइये|
3.नैकलाइन से ही हमे अपना स्टॉपलॉस कहा लगाना है इसका पता चलता है|
हेड एंड शोल्डर पैटर्न को ट्रेड कैसे करे –
एंट्री पॉइंट –
जब प्राइस राइट शोल्डर बनने के बाद नैकलाइन को ब्रेक करे यानि जब कैंडल नैकलाइन के नीचे ही क्लोज हो जाये तब हमे ट्रेड में एंट्री लेनी चाइये| नैक लाइन के नीचे प्राइस का होना यह बताता है की अब ट्रेंड रिवर्सल होने वाला है|
स्टॉपलोस –
स्टॉपलॉस हमेशा राइट शोल्डर के ऊपरी बिंदु के आस-पास लगाना चाइये जिससे अगर प्राइस नैक लाइन को तोड़ने के बाद भी वापिस स्टॉपलॉस तक आ जाये तो हमे समझ जाना चाइये की ये एक फाल्स ब्रेकआउट था|
टारगेट –
नैकलाइन और हेड के ऊपरी बिंदु के बीच की दूरी जितनी होती है हमे उतने ही पॉइंट्स का टारगेट रखना चाइये|
नीचे मैं आपकोअलग-अलग टाइम-फ्रेम के हेड एंड शोल्डर पैटर्न के कुछ उदाहरण दे रहा,जिससेअगर ये पैटर्न आपके चार्ट मैं बने तो इस पैटर्न को पहचानने में आपको कोई दिक्कत न हो-
1.ये ASHOK LEYLAND के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक हेड एंड शोल्डर पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 24 JAN 2018 से 19 FEB 2019 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 135
स्टॉपलोस – 149
टारगेट – 77
2. ये CIPLA के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक हेड एंड शोल्डर पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 26 AUG 2021 से 21 MAR 2023 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 1090
स्टॉपलोस – 1150
टारगेट – 850
3. ये HDFC BANK के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक हेड एंड शोल्डर पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 18 AUG 2021 से 29 NOV 2021 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 1570
स्टॉपलोस – 1620
टारगेट – 1460
हेड एंड शोल्डर एक बहुत ही बढ़िया चार्ट पैटर्न है जिसे सही से ट्रेड करने पर बहुत बढ़िया प्रॉफिट देता है| जब इस पैटर्न को सही से ट्रेड किया जाता है तो ये ट्रेंड रिवर्सल का स्पष्ट संकेत देता है, जिससे ट्रेडर्स को अपना ट्रेड लेने में आसानी होती है| हालाँकि, सभी चार्ट पैटर्न्स की तरह, यह भी फुलप्रूफ नहीं है और इसका उपयोग अन्य इंडीकेटर्स और स्टॉपलॉस के साथ में करना चाहिए। याद रखें कि सफल ट्रेडिंग के लिए अनुशासन, अभ्यास और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, आप इस पैटर्न को प्रभावी ढंग से पहचानने और ट्रेड के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे, जिससे संभावित रूप से शेयर मार्किट की दुनिया में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
इस ब्लॉग की ऑफलाइन PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे – https://docs.google.com/uc?export=download&id=1GA7mHEpdW9FV_f5N4qazcyrvGiTEL0Pa
Inverted Head And Shoulder Chart Pattern in Hindi Post – https://techgyanx.com/inverted-head-and-shoulder-pattern-in-hindi/