इस ब्लॉग में हम Ascending Triangle Pattern in Hindi के बारे में जानेगे| Ascending Triangle एक बुलिश चार्ट पैटर्न है जो अपट्रेंड के बीच में पाया जाता है और अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है| Ascending Triangle सबसे सरल चार्ट पैटर्न्स में से एक है क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान है, इसमें बस एक ट्रेंडलाइन और एक रेजिस्टेंस होता है| इस पैटर्न में बायर्स, सेलर्स से ज्यादा एक्टिव होते है जो लगातार नए Higher Low बनाते है| इस पैटर्न में प्राइस एक रेजिस्टेंस और Higher Lows के ट्रेंडलाइन के बीच होती है| Ascending Triangle पैटर्न में ट्रेंड लाइन और रेजिस्टेंस के बीच कम से कम पांच टचिंग पॉइंट्स होने चाइये| पांच पॉइंट्स के बाद प्राइस कभी भी रेजिस्टेंस से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दे सकती है|
इस ब्लॉग में ,मैं आपको बताउगा की Ascending Triangle चार्ट पैटर्न क्या है और इसे आप कैसे ट्रेड करके प्रॉफिट कमा सकते है|
Ascending Triangle Chart Pattern को कैसे पहचाने-
Ascending Triangle चार्ट पैटर्न में बायर्स और सेलर्स प्राइस को अपनी अपनी दिशा में ले जाने की कोशिश करते है| बायर्स ट्रेंडलाइन को दर्शाते है जो लगातार प्राइस को Higher Low बनाकर ऊपर की और ले जाते है जबकि सेलर्स रेजिस्टेंस को दर्शाते है जो प्राइस को बार-बार नीचे की तरफ धकेलते है|
Ascending Triangle Chart Pattern के मुख्य भाग-
1. अपट्रेंड –
Ascending Triangleचार्ट पैटर्न मुख्यत अपट्रेंड के दौरान ही पाया जाता है और यह पैटर्न अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है इसलिए Ascending Triangle चार्ट पैटर्न के लिए शेयर का अपट्रेंड में होना जरूरी होता है,ट्रेडर्स को केवल इसलिए पैटर्न को ट्रेड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पैटर्न चार्ट पर दिखाई देता है।
2. कंसोलिडेशन –
जब प्राइस अपट्रेंड के बाद कंसोलिडेशन फेज में आती है जब Ascending Triangle पैटर्न बनना शुरू होता है|
3. Ascending ट्रेंडलाइन –
कंसोलिडेशन के दौरान एक ऊपर की और जाती हुई ट्रेंडलाइन बनती जो Higher Lows को जोड़ती है, ये ट्रेंड लाइन दिखाती है की बायर्स प्राइस को ऊपर की तरफ ले जा रहे है|
4. रेजिस्टेंस लाइन-
रेजिस्टेंस लाइन एक क्षैतिज रेखा होती है जहा से प्राइस बार-बार टकराकर ट्रेंडलाइन तक जाती है| प्राइस जितनी अधिक बार रेजिस्टेंस को टेस्ट कर उसे तोड़ा नहीं पायेगी, अंतिम ब्रेकआउट उतना ही ज्यादा मजबूत होगा।
5. ब्रेकआउट –
जब प्राइस रेजिस्टेंस से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट करती है तब यह पैटर्न सम्पूर्ण हो जाता है|
Ascending Triangle पैटर्न को कैसे ट्रेड करे-
Ascending Triangle पैटर्न को ट्रेड करने के लिए प्राइस सबसे पहले अपट्रेंड में होनी चाइये| जैसे ही प्राइस कंसोलिडेशन फेज में आती है असेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न बनना शुरू हो जाता है,पैटर्न बनने के बाद जैसे ही प्राइस रेजिस्टेंस से ऊपर की और ब्रेकआउट होने पर हमे शेयर को खरीद लेना चाइये|
एंट्रीपॉइंट –
जब प्राइस रेजिस्टेंस से ऊपर की और ब्रेकआउट दे उसके बाद हमे ट्रेड में एंट्री लेनी चाइये| ब्रेकआउट पर एंट्री ना होने पर हम रिटेस्ट पर भी एंट्री ले सकते है|
स्टॉपलॉस –
इस पैटर्न में हमे स्टॉपलॉस हमेशा कम से कम लास्ट स्विंग Low के थोड़ा नीचे रखना चाइये| अगर टारगेट ज्यादा है तो उस हिसाब से भी स्टॉपलॉस थोड़ा और नीचे लगा सकते है|
टारगेट –
Ascending Triangle पैटर्न में टारगेट रेजिस्टेंस और ट्रेंड लाइन के पहले बिंदु के बीच की दुरी के बराबर होना चाइये| एक बार प्राइस टारगेट के लेवल तक जाने के बाद आप ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगा कर और भी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है|
Ascending Triangle पैटर्न के लाभ
- ये पैटर्न ट्रेडर्स को शेयर खरीदने करने का बहुत स्पष्ट संकेत देता है|
2.ये पैटर्न हमे स्पष्ट टारगेट देता है|
3.इस पैटर्न में स्टॉपलॉस पॉइंट बड़ी आसानी से मिल जाता है| ट्रेडर लास्ट स्विंग Low के नीचे स्टॉपलॉस लगा सकते है|
4.Ascending Triangle, पैटर्न ट्रेडर्स को स्पष्ट एंट्री पॉइंट, स्टॉपलॉस और रिस्क मैनेजमेंट प्लान देता है जिससे ट्रेड में प्रॉफिट होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है|
नीचे मैं आपकोअलग-अलग टाइम-फ्रेम के Ascending Triangle पैटर्न के कुछ उदाहरण दे रहा,जिससे अगर ये पैटर्न आपके चार्ट मैं बने तो इस पैटर्न को पहचानने में आपको कोई दिक्कत न हो-
1.ये ACC LTD के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Ascending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 17 OCT 2022 से 15 DEC 2022 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Ascending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही रेजिस्टेंस से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा रेजिस्टेंस तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर जाती है|
एंट्री पॉइंट – 2510
स्टॉपलोस – 2460
टारगेट – 2670
2..ये ZEE ENTERTAIN के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Ascending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 11 JUL 2014 से 20 NOV 2014 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Ascending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही रेजिस्टेंस से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा रेजिस्टेंस तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर जाती है|
एंट्री पॉइंट – 305
स्टॉपलोस – 285
टारगेट – 390
3..ये VARUN BEVERAGES के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Ascending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 7 MAY 2021 से 26 APR 2022 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Ascending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही रेजिस्टेंस से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा रेजिस्टेंस तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर जाती है|
एंट्री पॉइंट – 275
स्टॉपलोस – 245
टारगेट – 380
Ascending Triangle एक बहुत ही बढ़िया चार्ट पैटर्न है जिसे सही से ट्रेड करने पर बहुत बढ़िया प्रॉफिट देता है| जब इस पैटर्न को सही से ट्रेड किया जाता है तो ये ट्रेंड Continue का स्पष्ट संकेत देता है, जिससे ट्रेडर्स को अपना ट्रेड लेने में आसानी होती है| हालाँकि, सभी चार्ट पैटर्न्स की तरह, यह भी फुलप्रूफ नहीं है और इसका उपयोग अन्य इंडीकेटर्स और स्टॉपलॉस के साथ में करना चाहिए। याद रखें कि सफल ट्रेडिंग के लिए अनुशासन, अभ्यास और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, आप इस पैटर्न को प्रभावी ढंग से पहचानने और ट्रेड के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे, जिससे संभावित रूप से शेयर मार्किट की दुनिया में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
इस ब्लॉग की ऑफलाइन PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे –https://docs.google.com/uc?export=download&id=1WjLVYV_p9JygCHdsE8rEZ4iXYklhCpki
Inverted Head And Shoulder Pattern Post Link – https://techgyanx.com/inverted-head-and-shoulder-pattern-in-hindi/