Descending Triangle Pattern in Hindi

इस ब्लॉग में हम Descending Triangle Pattern in Hindi  के बारे में जानेगे| Descending Triangle एक Bearish चार्ट पैटर्न है जो अपट्रेंड के बीच में पाया जाता है और अपट्रेंड के रिवर्सल का संकेत देता है| Descending Triangle सबसे सरल चार्ट पैटर्न्स में से एक है क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान है, इसमें बस एक ट्रेंडलाइन और एक रेजिस्टेंस होता है| इस पैटर्न में सेलर्स, बायर्स से ज्यादा एक्टिव होते है जो लगातार नए  Lower High बनाते है| इस पैटर्न में प्राइस एक सपोर्ट और Lower High के ट्रेंडलाइन के बीच होती है| Descending Triangle पैटर्न में ट्रेंड लाइन और सपोर्ट के बीच कम से कम पांच टचिंग पॉइंट्स होने चाइये| पांच पॉइंट्स के बाद प्राइस कभी भी सपोर्ट से नीचे की तरफ ब्रेकआउट दे सकती है|

इस ब्लॉग में ,मैं आपको बताउगा की Descending Triangle चार्ट पैटर्न क्या है और इसे आप कैसे ट्रेड करके प्रॉफिट कमा सकते है|

Descending Triangle Chart Pattern को कैसे पहचाने-

Descending Triangle चार्ट पैटर्न में बायर्स और सेलर्स प्राइस को अपनी अपनी दिशा में ले जाने की कोशिश करते है| बायर्स सपोर्ट को दर्शाते है जो लगातार प्राइस को सपोर्ट से ऊपर की और ले जाते है जबकि सेलर्स ट्रेंडलाइन को दर्शाते है जो प्राइस को बार-बार नीचे की तरफ धकेलते है|

Descending Triangle Pattern in Hindi

Descending Triangle Chart Pattern के मुख्य भाग-

1. अपट्रेंड –

Descending Triangle चार्ट पैटर्न मुख्यत अपट्रेंड के दौरान ही पाया जाता है और यह पैटर्न अपट्रेंड के रिवर्सल का संकेत देता है इसलिए Descending Triangle चार्ट पैटर्न के लिए शेयर का अपट्रेंड में होना जरूरी होता है,ट्रेडर्स को केवल इसलिए पैटर्न को ट्रेड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पैटर्न चार्ट पर दिखाई देता है।

2. कंसोलिडेशन –

जब प्राइस अपट्रेंड के बाद कंसोलिडेशन फेज में आती है जब Descending Triangle पैटर्न बनना शुरू होता है|

3. Descending ट्रेंडलाइन –

कंसोलिडेशन के दौरान एक नीचे की और जाती हुई ट्रेंडलाइन बनती जो Lower High को जोड़ती है, ये ट्रेंड लाइन दिखाती है की सेलर्स प्राइस को नीचे की तरफ ले जा रहे है|

4. सपोर्ट लाइन-

सपोर्ट लाइन एक क्षैतिज रेखा होती है जहा से प्राइस बार-बार टकराकर ट्रेंडलाइन तक जाती है| प्राइस जितनी अधिक बार सपोर्ट लाइन को टेस्ट कर उसे तोड़ नहीं पायेगी, अंतिम ब्रेकआउट उतना ही ज्यादा मजबूत होगा।

5. ब्रेकआउट –

जब प्राइस सपोर्ट लाइन से नीचे की तरफ ब्रेकआउट करती है तब यह पैटर्न सम्पूर्ण हो जाता है|

Descending Triangle पैटर्न को कैसे ट्रेड करे-

Descending Triangle पैटर्न को ट्रेड करने के लिए प्राइस सबसे पहले अपट्रेंड में होनी चाइये| जैसे ही प्राइस कंसोलिडेशन फेज में आती है डिसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न बनना शुरू हो जाता है,पैटर्न बनने के बाद जैसे ही प्राइस  सपोर्ट से नीचे की और ब्रेकआउट होने पर हमे शेयर को बेच देना चाइये|

एंट्रीपॉइंट –

जब प्राइस सपोर्ट लाइन से नीचे की और ब्रेकआउट दे उसके बाद हमे ट्रेड में एंट्री लेनी चाइये| ब्रेकआउट पर एंट्री ना होने पर हम रिटेस्ट पर भी एंट्री ले सकते है|

स्टॉपलॉस –

इस पैटर्न में हमे स्टॉपलॉस हमेशा कम से कम लास्ट स्विंग High के थोड़ा ऊपर रखना चाइये| अगर टारगेट ज्यादा है तो उस हिसाब से भी स्टॉपलॉस थोड़ा और ऊपर लगा सकते है|

टारगेट –

Descending Triangle पैटर्न में टारगेट सपोर्ट लाइनऔर ट्रेंड लाइन के पहले बिंदु के बीच की दुरी के बराबर होना चाइये| एक बार प्राइस टारगेट के लेवल तक जाने के बाद आप ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगा कर और भी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है|

Descending Triangle पैटर्न के लाभ

1.ये पैटर्न ट्रेडर्स को शेयर बेचने का बहुत स्पष्ट संकेत देता है|

2.ये पैटर्न हमे स्पष्ट टारगेट देता है|

3.इस पैटर्न में स्टॉपलॉस पॉइंट बड़ी आसानी से मिल जाता है| ट्रेडर लास्ट स्विंग High के नीचे स्टॉपलॉस लगा सकते है|

4.Descending Triangle, पैटर्न ट्रेडर्स को स्पष्ट एंट्री पॉइंट, स्टॉपलॉस और रिस्क मैनेजमेंट प्लान देता है जिससे ट्रेड में प्रॉफिट होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है|

नीचे मैं आपकोअलग-अलग टाइम-फ्रेम के Descending Triangle पैटर्न के कुछ उदाहरण दे रहा,जिससे अगर ये पैटर्न आपके चार्ट मैं बने तो इस पैटर्न को पहचानने में आपको कोई दिक्कत न हो-

1.ये Ashok Leyland के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Descending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 27 MAR 2018 से 20 SEP 2019 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Descending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही सपोर्ट लाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा सपोर्ट लाइन तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत नीचे जाती है|

एंट्री पॉइंट – 104

स्टॉपलोस – 115

टारगेट –   60Descending Triangle Pattern in Hindi

 

2.ये Axis Bank के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Descending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 8 JAN 2021 से 20 APR 2021 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Descending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही सपोर्ट लाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा सपोर्ट लाइन तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत नीचे जाती है|

एंट्री पॉइंट – 710

स्टॉपलोस – 745

टारगेट – 630Descending Triangle Pattern in Hindi

 

3.ये NTPC LTD के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक Descending Triangle पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 25 FEB 2021 से 12 APR 2021 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद Descending Triangle पैटर्न बनता है और जैसे ही सपोर्ट लाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा सपोर्ट लाइन तक रीटेस्ट के लिए आती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत नीचे जाती है|

एंट्री पॉइंट – 106

स्टॉपलोस – 112

टारगेट – 98Descending Triangle Pattern in Hindi

 

DescendingTriangle एक बहुत ही बढ़िया चार्ट पैटर्न है जिसे सही से ट्रेड करने पर बहुत बढ़िया प्रॉफिट देता है| जब इस पैटर्न को सही से ट्रेड किया जाता है तो ये ट्रेंड Continue का स्पष्ट संकेत देता है, जिससे ट्रेडर्स को अपना ट्रेड लेने में आसानी होती है| हालाँकि, सभी चार्ट पैटर्न्स की तरह, यह भी फुलप्रूफ नहीं है और इसका उपयोग अन्य इंडीकेटर्स और स्टॉपलॉस के साथ में करना चाहिए। याद रखें कि सफल ट्रेडिंग के लिए अनुशासन, अभ्यास और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, आप इस पैटर्न को प्रभावी ढंग से पहचानने और ट्रेड के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे, जिससे संभावित रूप से शेयर मार्किट की दुनिया में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।

इस ब्लॉग की ऑफलाइन PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे – https://docs.google.com/uc?export=download&id=1BUzJXBSO1sg3Lp1onDv58A3ljlZ2Cwad

Inverted Head And Shoulder Pattern Post Link –https://techgyanx.com/inverted-head-and-shoulder-pattern-in-hindi/

Leave a comment