Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

इस ब्लॉग में, हम Triple Bottom Chart Pattern in Hindi की सरचना के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे की कैसे आप इस पैटर्न को आसानी से पहचान सकते है इसके अलावा ये भी जानेगे की कैसे आप ट्रिपल बॉटम चार्ट पैटर्न को ट्रेड करके बढ़िया प्रॉफिट बना सकते है| ट्रिपल बॉटम चार्ट पैटर्न एक रिवर्सल चार्ट पैटर्न है और ज्यादातर डाउनट्रेंड में ही पाया जाता है| यह पैटर्न संभावित ट्रेंड रिवर्सल की पहचान करने के लिए एक शक्तिशाली चार्ट पैटर्न है और किसी भी ट्रेडर के लिए एक बढ़िया लाभदायक चार्ट पैटर्न  है।

Triple Bottom Chart Pattern को कैसे पहचाने-

ट्रिपल बॉटम पैटर्न तब बनता है जब किसी शेयर की कीमत बहुत नीचे चली जाती है उसके बाद कीमत वहा से ऊपर उठकर अपने करीबी रेजिस्टेंस तक जाती है रेजिस्टेंस तक जाने के बाद कीमत वापिस से पहले वाले बॉटम के लेवल तक जाती है, वहा से रिजेक्शन लेकर प्राइस वापिस नैकलाइन तक आकर तीसरा बॉटम बनाती है उसके बाद प्राइस ऊपर जाकर नैकलाइन को ब्रेक कर जाती है, जैसे ही प्राइस नैकलाइन को ब्रेक करती है तब ट्रेंड रिवर्सल हो जाता है और शेयर की कीमत बहुत ऊपर तक जाती है|Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

 

ट्रिपल बॉटम पैटर्न में नैकलाइन का महत्व-

ट्रिपल बॉटम पैटर्न में नेक लाइन को सफलता की चाबी माना जाता है जिसकी मुख्यत तीन वजह है

1.नैकलाइन से प्राइस ऊपर जाने के बाद ही ट्रिपल बॉटम पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का काम करता है, नैकलाइन टूटने से पहले यही माना जाता है की पैटर्न अभी भी बन रहा है|

2.नैकलाइन और बॉटम के लास्ट बिंदु के बीच की दूरी ही बताती है की प्राइस किस स्तर तक ऊपर जा सकती है यानी इस पैटर्न मैं टारगेट, नैकलाइन और बॉटम की बीच की दूरी जितना होना चाइये|

3.नैकलाइन से ही हमे अपना स्टॉपलॉस कहा लगाना है इसका पता चलता है|

ट्रिपल बॉटम पैटर्न को ट्रेड कैसे करे –

एंट्री पॉइंट –

जब प्राइस तीसरा बॉटम बनाने के बाद नैकलाइन को ब्रेक करे यानि जब कैंडल नैकलाइन के ऊपर ही क्लोज हो ,तब हमे ट्रेड में एंट्री लेनी चाइये| नैकलाइन के ऊपर प्राइस का होना यह बताता है की अब ट्रेंड रिवर्सल होने वाला है

स्टॉपलोस –

स्टॉपलॉस हमेशा बॉटम के लास्ट बिंदु के आस-पास लगाना चाइये जिससे अगर प्राइस नैक लाइन को तोड़ने के बाद भी वापिस स्टॉपलॉस तक आ जाये तो हमे समझ जाना चाइये की ये एक फाल्स ब्रेकआउट था|

टारगेट –

नैकलाइन और बॉटम के लास्ट बिंदु के बीच की दूरी जितनी होती है हमे उतने ही पॉइंट्स का कम से कम टारगेट रखना चाइये|

 

नीचे मैं आपकोअलग-अलग टाइम-फ्रेम के ट्रिपल बॉटम पैटर्न के कुछ उदाहरण दे रहा,जिससेअगर ये पैटर्न आपके चार्ट मैं बने तो इस पैटर्न को पहचानने में आपको कोई दिक्कत न हो-

1.ये AXIS BANK के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल बॉटम पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 24 DEC 2015 से 15 JUL 2016 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस डाउनट्रेंड थी उसके बाद ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर तक जाती है|

एंट्री पॉइंट – 430
स्टॉपलोस – 380
टारगेट –   570Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

2.ये RELIANCE INDS. के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल बॉटम पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 03 AUG 2015 से 12 JAN 2016 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस डाउनट्रेंड थी उसके बाद ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर तक जाती है|

एंट्री पॉइंट – 395
स्टॉपलोस – 375
टारगेट –   490Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

3. ये AU SMALL FINANCE BANK के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल बॉटम पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 16 FEB 2023 से 09 MAR 2023 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस डाउनट्रेंड थी उसके बाद ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस अपट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत ऊपर तक जाती है|

एंट्री पॉइंट – 610
स्टॉपलोस – 590
टारगेट –   635Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

 

ट्रिपल बॉटम एक बहुत ही बढ़िया चार्ट पैटर्न है जिसे सही से ट्रेड करने पर बहुत बढ़िया प्रॉफिट देता है| जब इस पैटर्न को सही से ट्रेड किया जाता है तो ये ट्रेंड रिवर्सल का स्पष्ट संकेत देता है, जिससे ट्रेडर्स को अपना ट्रेड लेने में आसानी होती है| हालाँकि, सभी चार्ट पैटर्न्स की तरह, यह भी फुलप्रूफ नहीं है और इसका उपयोग अन्य इंडीकेटर्स और स्टॉपलॉस के साथ में करना चाहिए। याद रखें कि सफल ट्रेडिंग के लिए अनुशासन, अभ्यास और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, आप इस पैटर्न को प्रभावी ढंग से पहचानने और ट्रेड के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे, जिससे संभावित रूप से शेयर मार्किट की दुनिया में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।

इस ब्लॉग की ऑफलाइन PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक – https://docs.google.com/uc?export=download&id=10fSc2MR9D4_iTFK7d_dOv4IZrhC9uMH4

Click Here For Triple Top Chart Pattern – https://techgyanx.com/triple-top-pattern-in-hindi/

 

Leave a comment