इस ब्लॉग में, हम Triple Top Pattern in Hindi की सरचना के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे की कैसे आप इस पैटर्न को आसानी से पहचान सकते है इसके अलावा ये भी जानेगे की कैसे आप ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न को ट्रेड करके बढ़िया प्रॉफिट बना सकते है| ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न एक रिवर्सल चार्ट पैटर्न है और ज्यादातर अपट्रेंड में ही पाया जाता है| यह पैटर्न संभावित ट्रेंड रिवर्सल की पहचान करने के लिए एक शक्तिशाली चार्ट पैटर्न है और किसी भी ट्रेडर के लिए एक बढ़िया लाभदायक चार्ट पैटर्न है।
Triple Top Pattern को कैसे पहचाने-
ट्रिपल टॉप पैटर्न तब बनता है जब किसी शेयर की कीमत बहुत ऊपर चली जाती है उसके बाद कीमत वहा से गिरकर अपने करीबी सपोर्ट तक जाती है सपोर्ट पे आने के बाद कीमत वापिस से पहले वाले टॉप के लेवल तक जाती है, वहा से रिजेक्शन लेकर प्राइस वापिस नैकलाइन तक आकर तीसरा टॉप बनाती है उसके बाद प्राइस नीचे आकर नैकलाइन को ब्रेक कर जाती है, जैसे ही प्राइस नैकलाइन को ब्रेक करती है तब ट्रेंड रिवर्सल हो जाता है और शेयर की कीमत बहुत नीचे गिरती है|
ट्रिपल टॉप पैटर्न में नैकलाइन का महत्व-
ट्रिपल टॉप पैटर्न में नेक लाइन को सफलता की चाबी माना जाता है जिसकी मुख्यत तीन वजह है
1.नैकलाइन से प्राइस नीचे जाने के बाद ही ट्रिपल टॉप पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का काम करता है, नैकलाइन टूटने से पहले यही माना जाता है की पैटर्न अभी भी बन रहा है|
2.नैकलाइन और टॉप के ऊपरी बिंदु के बीच की दूरी ही बताती है की प्राइस किस स्तर तक नीचे जा सकती है यानी इस पैटर्न मैं टारगेट, नैकलाइन और टॉप की बीच की दूरी जितना होना चाइये|
3.नैकलाइन से ही हमे अपना स्टॉपलॉस कहा लगाना है इसका पता चलता है|
ट्रिपल टॉप पैटर्न को ट्रेड कैसे करे –
एंट्री पॉइंट –
जब प्राइस तीसरा टॉप बनाने के बाद नैकलाइन को ब्रेक करे यानि जब कैंडल नैकलाइन के नीचे ही क्लोज हो ,तब हमे ट्रेड में एंट्री लेनी चाइये| नैक लाइन के नीचे प्राइस का होना यह बताता है की अब ट्रेंड रिवर्सल होने वाला है|
स्टॉपलोस –
स्टॉपलॉस हमेशा टॉप के ऊपरी बिंदु के आस-पास लगाना चाइये जिससे अगर प्राइस नैक लाइन को तोड़ने के बाद भी वापिस स्टॉपलॉस तक आ जाये तो हमे समझ जाना चाइये की ये एक फाल्स ब्रेकआउट था|
टारगेट –
नैकलाइन और के टॉप ऊपरी बिंदु के बीच की दूरी जितनी होती है हमे उतने ही पॉइंट्स का कम से कम टारगेट रखना चाइये|
नीचे मैं आपकोअलग-अलग टाइम-फ्रेम के ट्रिपल टॉप पैटर्न के कुछ उदाहरण दे रहा,जिससेअगर ये पैटर्न आपके चार्ट मैं बने तो इस पैटर्न को पहचानने में आपको कोई दिक्कत न हो-
1.ये SAIL के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल टॉप पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 01 JAN 1996 से 16 DEC 1996 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद ट्रिपल टॉप पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 26
स्टॉपलोस – 31
टारगेट – 15
2.ये SUNTV के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल टॉप पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 06 FEB 2015 से 09 JUN 2015 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद ट्रिपल टॉप पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 395
स्टॉपलोस – 435
टारगेट – 275
3.ये ASHOK LEYLAND के शेयर का चार्ट है जिसमे आप एक ट्रिपल टॉप पैटर्न को आसानी से देख सकते है| ये 03 AUG 2023 से 09 OCT 2023 के बीच का चार्ट है,जिसमे आप देख सकते है की पहले प्राइस अपट्रेंड में थी उसके बाद ट्रिपल टॉप पैटर्न बनता है और जैसे ही नैकलाइन से ब्रेकआउट होता है प्राइस डाउनट्रेंड में चली जाती है| ब्रेकआउट के बाद शेयर की प्राइस दोबारा नैकलाइन तक रीटेस्ट के लिए जाती है और रीटेस्ट के बाद शेयर की प्राइस बहुत निचे गिरती है|
एंट्री पॉइंट – 183
स्टॉपलोस – 190
टारगेट – 168
ट्रिपल टॉप एक बहुत ही बढ़िया चार्ट पैटर्न है जिसे सही से ट्रेड करने पर बहुत बढ़िया प्रॉफिट देता है| जब इस पैटर्न को सही से ट्रेड किया जाता है तो ये ट्रेंड रिवर्सल का स्पष्ट संकेत देता है, जिससे ट्रेडर्स को अपना ट्रेड लेने में आसानी होती है| हालाँकि, सभी चार्ट पैटर्न्स की तरह, यह भी फुलप्रूफ नहीं है और इसका उपयोग अन्य इंडीकेटर्स और स्टॉपलॉस के साथ में करना चाहिए। याद रखें कि सफल ट्रेडिंग के लिए अनुशासन, अभ्यास और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते हैं, आप इस पैटर्न को प्रभावी ढंग से पहचानने और ट्रेड के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे, जिससे संभावित रूप से शेयर मार्किट की दुनिया में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
इस ब्लॉग की ऑफलाइन PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे –https://docs.google.com/uc?export=download&id=1hg2MuAG4cqybvhDYXHitW1gEJQrkwS8p
Click Here For Triple Bottom Chart Pattern Post – https://techgyanx.com/triple-bottom-chart-pattern-in-hindi/
Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.